Tuesday, 1 September 2020

Farmers are crying after heavy rain

किसानों का बुरा हाल भारी बारिश के कारण 

दोस्तों ये वीडियो है जिला विदिशा सांची का जो मशहूर है दुनिया में स्तूपों के लिए।

ये हाल है सांची के आस पास के क्षेत्र का सभी किसानों को भारी नुकसान हुआ है धान और सोयाबीन की पूरी फसलें बर्बाद और तबाह हो चुकीं हैं। बारिश के पांच दिन बाद भी खेत तालाब बने हुए हैं ये स्थिति है एक दिन की बारिश में एक साथ चार बांधों के गेट खोलने के कारण।


सबसे अधिक नुकसान ग्राम बिलौरी के किसानों का हुआ है।
दोस्तों मेरा आपसे बस एक निवेदन है कि आप जितना हो सके वीडियो को शेयर करें।
शायद आपका एक शेयर किसानों की कुछ मदद कर सके।


No comments:

Post a Comment

"Tragedy of life"

please like this page