किसानों का बुरा हाल भारी बारिश के कारण
दोस्तों ये वीडियो है जिला विदिशा सांची का जो मशहूर है दुनिया में स्तूपों के लिए।
ये हाल है सांची के आस पास के क्षेत्र का सभी किसानों को भारी नुकसान हुआ है धान और सोयाबीन की पूरी फसलें बर्बाद और तबाह हो चुकीं हैं। बारिश के पांच दिन बाद भी खेत तालाब बने हुए हैं ये स्थिति है एक दिन की बारिश में एक साथ चार बांधों के गेट खोलने के कारण।
सबसे अधिक नुकसान ग्राम बिलौरी के किसानों का हुआ है।
दोस्तों मेरा आपसे बस एक निवेदन है कि आप जितना हो सके वीडियो को शेयर करें।
शायद आपका एक शेयर किसानों की कुछ मदद कर सके।
No comments:
Post a Comment